अमेरिकी कंपनियों पर मंदी का साफ असर देखने को मिल रहा है. लगातार छंटनी की खबर के बीच अब अमेजन इंक ने एक और बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि अमेजन कंपनी अगले महीने से भारत में अपना एक बिजनेस बंद करने जा रही है. चलिए जानते हैं कि अमेजन का ये कौन सा बिजनेस है जो इंडिया में बंद हो रहा है और कंपनी ऐसा क्यों कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेज़न ने भारत में अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स से कहा है कि कंपनी फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने जा रही है. कंपनी ने यह सर्विस मई 2020 में शुरू की थी. यह ई-कॉमर्स कंपनी वैश्विक स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है. अमेजन ने एडटेक सर्विस पहले ही बंद कर दी है.
#Amazon #Amazonindia #jeffbezos